CCTV में कैद हुई घटना, शहर के इस मंदिर में बेअदबी

पटियाला: जिला पटियाला के हलका सनौर में कल रात एक व्यक्ति जूते पहनकर मंदिर के अंदर दाखिल हुआ और उसने गोलक से पैसे चोरी कर लिए। यह घटना रात के 2:30 बजे की है। आपको बता दें कि श्री खाटू श्याम मंदिर गुग्गा माड़ी में से हजारों रुपए की चोरी हुई है। घटना की जानकारी के अनुसार श्री खाटू शाम सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि चोरी घटना रात 2.30 बजे हुई।

सुबह 4 बजे जब मंदिर खोला गया तो देखा कि एक व्यक्ति शीशा तोड़कर और जूते पहने हुए मंदिर के दरवाजे अंदर दाखिल हो रहा है। माता रानी के आगे रखी गोलक भी चोरी करके ले गया जिसमें हजारों रुपए की राशि बताई जा रही है जो संगतों द्वारा चढ़ाई गई है। चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई । कमेटी की ओर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिक्रयोग्य है कि इससे पहले भी गुग्गा माड़ी मंदिर में चोर कई बार चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं लेकिन कोई भी चोर पुलिस के हाथ नहीं आया है।

NEWS SOURCE : punjabkesari