UP News: छात्रा ने पुलिस को परेशान करने वाले ई-रिक्शा चालक की फोटो भेजी, गिरफ्तार

संभल–(भूमिका मेहरा) शहर के एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा आठ की छात्रा ने काफी समय से परेशान करने वाले ई-रिक्शा चालक का फोटो कोतवाली में तैनात महिला दरोगा को भेज दिया। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। छात्रा ने महिला दरोगा को मैसेज कर बताया कि वह ई-रिक्शा चालक दिखाई दिया है जो अक्सर उसको परेशान करता है। छात्रा ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी का फोटो खींचकर महिला दरोगा को भेज दिया। महिला दरोगा ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। जरूरी नंबर दिए जा रहे हैं। जिससे परेशानी होने पर वह पुलिस की मदद ले सकें। बताया कि छात्रा को काफी समय से आरोपी परेशान कर रहा था। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि यह छात्रा ने साहसभरा कार्य किया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं और छात्राओं को परेशानी न हो इसके लिए मिशन शक्ति अभियान में जागरूक कराया जा रहा है। जिससे वह हिम्मत दिखाकर उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकें।