CM का निराला अंदाजः लोगों ने मुलाकात कर लिया योजनाओं का फीडबैक, बाजार में खरीदी करने पहुंचे पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी निराला अंदाज देखने को मिला है. मंगलवार को दिल्ली से लौटते समय सीएम अचानक यमुना कॉलोनी चौक में अपना काफिला रुकवा लिया. इसके बाद उन्होंने पुराने परिचित दुकानदारों और लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.इसके अलावा सीएम अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए दुकानों में खरीदारी करने भी पहुंचे. उन्होंने उपकर पान भंडार में ‘ राजेश कुमार से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री को अपने बीच में पाकर राजेश कुमार भावुक नजर आए. सीएम ने अन्य लोगों से भी मुलाकात कर उनके हाल चाल जाने और सरकार की विभिन्न योजनाओं का फीडबैक भी लिया.

NEWS SOURCE Credit : lalluram