भदोही–(भूमिक मेहरा) भदोही जिले की कोतवाली क्षेत्र के जखांव गांव में रविवार की रात मां की डांट से नाराज इंटरमीडिएट की छात्रा ने कुएं में कूदकर जान दे दी। सोमवार की सुबह गोताखोरों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
यह है मामला
जखांव गांव निवासी शोभनाथ बिंद की बेटी कोमल (16) इंटरमीडिएट की छात्रा थी। रविवार शाम को मां की डांट से नाराज होकर वह घर से थोड़ी दूर स्थित कुएं में छलांग लगा दी। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो पुत्री की तलाश शुरू की। इस दौरान कुएं के जगत पर उसका चप्पल दिखा। परिजनों ने अनहोनी की आशंका में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और रामपुर घाट से गोताखोर को बुलाया। गोताखोर ने लगभग आधे घंटे के प्रयास के बाद डूबी छात्रा के शव को कुएं से बाहर निकाला। शव देखते ही परिजनों में चीख- पुकार मच गई। बताया जाता है कि छात्रा एक भाई एक बहन में छोटी थी। लोगों में चर्चा रहा कि रविवार को किशोरी घर मे सब्जी बनाई गई थी। उसकी मां ने बस इतना कह दिया कि बिटिया ऐसे सब्जी बनऊबु त ससुराल में बुराई होई जाए। जिसको लेकर वह नाराज हो गई।