रुड़कीः उत्तराखंड के आईआईटी रुड़की में तैनात एक कर्मचारी द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इसके चलते कर्मचारी के परिजनों ने विभाग की एक महिला अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले को लेकर कर्मचारी के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा भी किया। मृतक की पत्नी ने संस्थान की एक महिला अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है और मामले में कार्रवाई की मांग की है।
![](https://namaskarcity.com/wp-content/uploads/2024/08/Shyam-baba.jpg)
दरअसल, आईआईटी रुड़की के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (मेहता फैमिली स्कूल) में जूनियर असिस्टेंट शरद पंवार ने मंगलवार देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। इसी बीच शरद की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
वहीं मृतक कर्मचारी के परिजन कोतवाली रुड़की पहुंचे, जहां उन्होंने आईआईटी की एक महिला अधिकारी पर कर्मचारी के उत्पीड़न का आरोप लगाया। उनका आरोप था कि अधिकारी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। मृतक के परिजनों ने बताया कि शरद को संस्थान की एक अधिकारी परेशान करती थी। इसी को लेकर वह बेहद परेशान था। इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या की है। मृतक कर्मचारी की पत्नी दीपा ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली रुड़की के एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि संस्थान की एक महिला अधिकारी पर उत्पीड़न मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिया।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari
![](https://namaskarcity.com/wp-content/uploads/2024/06/Narayan-Homoeopathy-21-May-5-scaled.jpg)