नोएल टाटा टाटा ट्रस्ट्स के नए चेयरमैन होंगे. टाटा ट्रस्ट्स टाटा ग्रुप के कई ट्रस्ट से मिलकर बना है.
नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं.
रतन टाटा का बुधवार की देर रात मुंबई में निधन हो गया था. उसके बाद शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में नए चेयरमैन के नाम पर विचार किया गया और सर्वसम्मति से 67 साल के नोएल नवल टाटा को चेयरमैन चुना गया.
नोएल टाटा पहले से ही टाटा संस को संभाल रहे हैं. रतन टाटा के बाद अब नोएल टाटा लगभग 34 लाख करोड़ रुपये के टाटा समूह का नेतृत्व करेंगे.
टाटा ट्रस्ट ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए नोएल टाटा की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा भी कर दी है. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि नोएल की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.