Iरेलवे की ओर से इकबालपुर फाटक गेट संख्या 520-बी पर ट्रैक की मरम्मत कराई जा रही है जो शनिवार शाम छह बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। फाटक पर मरम्मत कार्य 10 से 11 अक्तूबर फाटक पर मरम्मत कार्य होना था लेकिन कार्य पूरा न होने के चलते रेलवे ने फाटक बंदी के लिए एक और दिन बढ़ा दिया है।
अब यह फाटक 12 अक्तूबर को शाम छह बजे तक बंद रहेगा। रेलवे के प्रवर खंड अभियंता ने बताया कि वैकल्पिक सड़क मार्ग के लिए रेलवे ने फाटक संख्या 519 सी व गेट संख्या 521 सी से ट्रैफिक को निकाला जाएगा।I