UP News: तार टूटने से घंटों बिजली गुल, सड़क पर स्थानीय लोगों ने किया हंगामा- फिर ऐसे बनी बात

उत्तर प्रदेश–(भूमिक मेहरा)खोराबार क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के अंतर्गत शंकर नगर में सोमवार देर रात खंभे से तार टूट कर गिर जाने से बिजली गुल हो गई। काफी देर होने पर लोग सड़क पर आ गए और हंगामा करने लगे। शिकायत पर मौके पर पहुंचे बिजलीकर्मियों ने शट डाउन लेकर फाल्ट को ठीक करने का काम शुरू किया तब जाकर लोग शांत हुए। मोहल्ले के श्याम जायसवाल ने बताया कि देर रात लगभग 10:30 बजे के बाद बिजली का तार टूट गया। लगातार तीन दिन से रात में बिजली का तार टूट जा रहा है, जिसे बिजली विभाग की ओर सुबह सही किया जा रहा है, रातभर अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। संजय जायसवाल का कहना था कि रात में लोड अधिक हो जाने से तार टूट जा रहा है जिससे हम लोगों को परेशानी हो रही है। बिजली विभाग नया तार नहीं लगा रहा है। उन्होंने कहा कि तार टूट जाने पर बिजली विभाग में शिकायत के बाद लाइनमैन तार जोड़ने की कोशिश तो किया परंतु असमर्थ रहा।

लाइनमैन का कहना था कि तार अब जुड़ नहीं पा रहा है, नया तार लगाना पड़ेगा। इसके लिए सुबह तक का इंतजार करना पड़ेगा। मोहल्लेवासियों का कहना था कि अधिकारी इस समय फोन नहीं उठा रहे हैं तथा उपकेंद्र पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं है। रातभर गर्मी में रात गुजारने की मजबूरी हो गई है।

खोराबार के जेई मनोज ने बताया कि बिजलीकर्मियों की शिकायत पर लाइनमैन भेज दिया गया है, काम चल रहा है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। तार बदलने के लिए ऊपर के अधिकारियों से सहमति ले ली गई है जल्द ही उसे क्षेत्र में सभी तार नए बदल दिए जाएंगे।