रूडकी के कानि0 656 प्रदीप भण्डारी मय कानि0 772 सुरेश तोमर के द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति सैफ अली उर्फ छोटा पुत्र इकरार नि0 भारत नगर त्यागी स्कूल के पास कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष को धोबी घाट के पास से संदिग्ध अवस्था मे पकडा, जिसके कब्जे से एक नाजायज चाकू मिला जो किसी घटना को अंजाम देने के फिराक मे था । अभियुक्त से बरामद चाकू के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 24/2025 धारा 25(1-ख)(ख) आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया ।पकडे गये अभइयुक्त से दौरान पूछताछ मे जानकारी हुयी कि अभियुक्त पूर्व से ही थाना कोतवाली रूडकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 757/2024 धारा 305 (ए), 3(5),317 (2) बीएनएस मे ( चोरी के मामले में )वाँछित चल रहा था जिसकी विवेचना अ0उ0नि0 पुष्कर सिह चौहान के द्वारा सम्पादित की जा रही थी, अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त
सैफ अली उर्फ छोटा पुत्र इकरार नि0 भारत नगर त्यागी स्कूल के पास कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार
बरामदगी – एक अवैध चाकू
पुलिस टीम
कानि0 656 प्रदीप भण्डारी कोतवाली रूडकी
कानि0 772 सुरेश तोमर कोतवाली रूडकी
