Delhi: एक शख्स की छतरपुर इलाके में लाश मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका…

छतरपुर–(भूमिक मेहरा) दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में हत्या की वारदात सामने आई है। बीते दिन थाना महरौली में एक पीसीआर कॉल मिली थी। जिसमें बताया गया कि छतरपुर डी ब्लॉक अंधेरिया मोड़ से कॉलर ने सूचना दी कि एक कमरा बंद है। उसमें से खून निकल रहा है। पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने पहली मंजिल पर सीढ़ियों का दरवाजा अंदर से बंद पाया। दरवाजा तोड़ा गया। मृतक की पहचान अकील, 44 वर्ष के रूप में हुई, जो उक्त पते पर रहता था, सीढ़ियों पर पड़ा हुआ पाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह सीढ़ियों से गिर गया होगा। शव सड़ चुका था। मृतक पिछले 3-4 दिनों से घर पर अकेला था, क्योंकि उसके परिवार के सदस्य एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। वह पिछले 5-6 महीनों से बेरोजगार था।जिला अपराध टीम तथा एफएसएल टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। शव को एम्स मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है। इसलिए धारा 194 बीएनएसएस के तहत जांच कार्यवाही शुरू की गई है।