UP News: लोगों का स्मार्ट मीटर लगाने पर हंगामा, पैसे लेने का आरोप….

मवाना–(भूमिक मेहरा) मोहल्ला हीरालाल में स्मार्ट मीटर लगाने गई टीम ने बिना बताए लोगों के घरों के बाहर लगे मीटर उतार लिए। लोगों का आरोप है कि उनके पुराने मीटर को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही स्मार्ट मीटर बदलने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची सिटी इंचार्ज ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। मोहल्ले के लोगों ने थाने में तहरीर दी है। नगर में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य विद्युत विभाग द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार को मोहल्ला हीरालाल में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टीम पहुंची। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि टीम ने बिना किसी सूचना के उनके घरों के बाहर लगे पुराने मीटरों काे उतार दिया तथा स्मार्ट मीटर लगा दिए। वहीं कई लोगों से मीटर लगाने के नाम पर 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक वसूल लिए। लोगों ने आरोप लगाया कि मीटर उतारते समय उसके ऊपर के कवर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसे लेकर मोहल्ले के लोगों में रोष व्याप्त हो गया तथा हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर भाकियू संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवनीत चौहान, पवन चौहान, गोपाल चौहान लोगों के बीच पहुंचे तथा उनकी समस्या को सुना। हंगामे की स्थिति देख मीटर बदलने पहुंची टीम वहां से खिसकने लगी। इस पर दो लोगों को मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा लिखित में शिकायत करने की बात कहते हुए मामला शांत कराया। लोगों ने आरोप लगाया कि मीटर उतारते समय उसके ऊपर के कवर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसे लेकर मोहल्ले के लोगों में रोष व्याप्त हो गया तथा हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर भाकियू संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवनीत चौहान, पवन चौहान, गोपाल चौहान लोगों के बीच पहुंचे तथा उनकी समस्या को सुना। हंगामे की स्थिति देख मीटर बदलने पहुंची टीम वहां से खिसकने लगी। इस पर दो लोगों को मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा लिखित में शिकायत करने की बात कहते हुए मामला शांत कराया। विद्युत निगम के जेई चंद्रशेखर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। यदि पैसे लिए हैं तो शिकायत की जाए। वहीं सिटी इंचार्ज सचिन राठौर ने भी लोगों से बात की। उन्होंने पैसे लेने की शिकायत पर जांच कराकर कार्रवाई की बात कही। इस संबंध में मोहल्ले के लोगों ने थाने में पैसे लेने की लिखित शिकायत की है। शिकायत पत्र में दीपांशु, सोनू, विपिन, गीता, पकंज, मनोज, जगबीर सिंह, नरेंद्र सैनी, चंदर चौहान, सुखबीर आदि के नाम हैं।