कलियर शरीफ दरगाह के लिए उत्तर-प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भेजी चादर…

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर शरीफ दरगाह रुड़की में हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबरी ( साबिर पाक ) की दरगाह पर चादर चढाने के लिए भेजी..

सोमवार को सपा नेता माजिद सिद्दीकी , सूफी कमालुद्दीन खुशहाल, हाजी अकील साबरी, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक, सपा अल्पसंख्यक सभा प्रदेश सदस्य नासिर खान ने कलियर पहुंचकर चादर चढ़ाई।

इससे पूर्व पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, एवं सपा नेता माजिद सिद्दीकी ने पत्रकारों से वार्ता की। बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चादर भेजने के साथ अपने संदेश में कहा कि सभी धर्म के महापुरुषों वरिष्ठ अनुयायियों का सम्मान करना ही समाजवादी पार्टी की पहचान है। विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर शरीफ दरगाह के संत अलाउद्दीन अली अहमद साबरी सांप्रदायिक सौहार्द के लिए विश्व प्रसिद्ध है। प्रत्येक वर्ष वह दरगाह पर चादर चढ़ाते हैं। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लखनऊ से भेजी गई चादर वह पिरान कलियर शरीफ पर सांप्रदायिक सौहार्द देश की एकता अखंडता की कामना के साथ भेंट करेंगे। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ,पूर्व मंत्री महेश बंसल, सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, सोमपाल सिंह भाटी, तहसीन मंसूरी, अंसार आढ़ती,नासिर खान, कपिल मलिक, सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक आदि मौजूद रहे।