रुड़की, 17 सितंबर 2024 – रॉयल चैप्टर दिवस के अवसर पर दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजिनियर्स (इंडिया) रुड़की लोकल सेन्टर, आई0आई0टी0 कैम्पस, रुड़की और संस्कृति लेडीज क्लब आईआईटी रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वित्तीय प्रबंधन कार्यशाला में डॉ. कुमार गौरव ने विशेषज्ञता से वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
इस कार्यशाला में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 102 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान, डॉ. गौरव ने वित्तीय साक्षरता, निवेश, और वित्तीय योजना, मोचुअल बॉन्ड बनाने के महत्व पर जोर दिया। रॉयल चैप्टर दिवस के अवसर पर संस्कृति लेडीज क्लब और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की ओर से आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य लोगों को वित्तीय प्रबंधन के बारे में जागरूक करना और उन्हें वित्तीय सुरक्षा की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करना था।
इस अवसर पर इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के अध्यक्ष प्रोफेसर कमल जैन, संस्कृति लेडीज क्लब की सचिव एवं अन्य सदस्यगण, , आईआईटी, सीबीआरआई के फैकल्टी सदस्य, छात्र एवं केंद्र के सदस्य श्रीमती नीता मित्तल और श्री अखिलेश वर्मा उपस्थित रहे।