चंदौली–(भूमिक मेहरा) चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के गांव अरंगी में सात साल की आरती की सर्पदंश से मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बॉडी किट में भरकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया। परिजन ऑटो से शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। यहां पुलिस कर्मी नहीं मिले। इस पर बदहवास बुजुर्ग चौधरी बिंद अपनी नातिन के शव को कंधे पर लेकर इधर-उधर भटकते रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऑटो में बैठाकर नदारद हो गए पुलिसकर्मी, सर्पदंश से हुई थी मासूम की मौत
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का अमानवीय चेहरा रविवार को सामने आया। बुजुर्ग मासूम नातिन का शव कंधे पर लेकर पोस्टमार्टम हाउस में घूमता रहा और पुलिस नदारद थी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी में सात साल की आरती की सर्पदंश से मौत के बाद पुलिस ने शव को बॉडी किट में भरकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया। परिजन ऑटो से शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो वहां पुलिस कर्मी नहीं थे। बुजुर्ग अपनी नातिन के शव को कंधे पर लेकर घूमता रहा। चौधरी बिंद ने बताया कि नातिन की मौत के बाद एक महिला और एक बार पुरुष आरक्षी आए थे। उन्होंने शव को बॉडी किट में डालकर ऑटो पर रखवा दिया और पोस्टमार्टम हाउस जाने को कहा। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मी कहीं चले गए। शव लेकर जब बुजुर्ग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा तो पुलिसकर्मी नदारद थे।शव लेकर वह जिला अस्पताल पहुंचे तो लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस जाने को कहा। इस तरह बुजुर्ग बच्ची का शव लेकर घूमता रहा। काफी देर बाद पुलिसकर्मी पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया।