उत्तर प्रदेश-(भूमिका मेहरा) हाथरस न्यायालय के आदेश पर 22 अगस्त को कोतवाली हाथरस गेट में गाली-गलौज व मारपीट करने का पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंडी समिति निवासी वीरेंद्र पाल सिंह पुत्र नन्नूमल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि 24 अप्रैल को शाम आठ बजे बेटा हरप्रसाद काम करके घर लौट रहा था। आरोप है कि पड़ोसी संजय पुत्र सोवरन सिंह, मनीष पुत्र भगवान सिंह, अजय पुत्र संजय, भगवान सिंह पुत्र नन्नूमल सिंह व रवेंद्र पुत्र भगवान सिंह ने एक राय होकर पकड़ लिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीट दिया। आवाज सुनकर पत्नी सत्यवती पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी पीटा और चाकू मार दिया। इसमें महिला के हाथ में चोट आई है। आसपास के लोग एकत्रित होने पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
Hathras News: लाठी-डंडों से रास्ते में पकड़ कर पीटा, कोर्ट के आदेश पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
