Haldwani: चाकू से रेता चाची का गला, शरीर में दिखे गहरे जख्म…हालत गंभीर

हल्द्वानी-(भूमिका मेहरा) हल्द्वानी में कोतवाली थानाक्षेत्र के नवाबी रोड स्थित गली नंबर दो निवासी कुसुम गुप्ता का उन्हीं के मकान में घुसकर एक युवक ने गला रेत दिया। शोर सुनकर मकान के नीचे बनी दुकान में कबाड़ी का काम करने वाले लालाराम और उनका बेटा बचाने दौड़े लेकिन आरोपी उन्हें चाकू मारकर फरार हो गया। हादसे के समय कुसुम घर मे अकेली थीं। उनके पति घर का राशन लेने बाजार गए हुए थे। कबाड़ी की सूचना पर कालीचरण और पुलिस मौके पर पहुंचे। यहां से घायल महिला को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला के गले, पेट और शरीर के हिस्से में चाकू के गहरे निशान हैं। वहीं कालीचरण ने अपने भतीजे पर आरोप लगाया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगा दी है।