ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० उत्तराखण्ड व रूडकी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा नशा माफिया के विरूध्द की गयी बड़ी कार्यवाही, 02 अभियुक्त व एक पैडलर को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से एक मो0सा0 व 317 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन) बरामद।
उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड द्वारा ए०एन०टी०एफ० / एस०टी०एफ० उत्तराखण्ड व जनपद के प्रभारियो को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि नशीली दवाइयां इंजेक्शन) तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है
जिसके कम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा जनपद मे सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु दिनाँक 06.10.2024 को ए०टी०एफ० व रूडकी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बेचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे
कार्यवाही के तहत रूडकी क्षेत्र मे बरेली उत्तर प्रदेश से काफी मात्रा में अवैध स्मैक की डील होने की सूचना प्राप्त हुयी थी इसी कम में ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० व कोतवाली रूडकी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये रूडकी बस अड्डे से आगे 02 अभियुक्तगण व 01 पैडलर को मौके से अवैध स्मैक (मार्फिन) के साथ गिरफतार किया गया।
जिनसे गहनता से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुयी कि जनपद बरेली उ०प्र० से रूडकी क्षेत्र मे विभिन्न स्थानों पर स्मैक को भेजा जाना था जिसके कम में एस०टी०एफ० व कोतवाली रूडकी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप उक्त व्यक्तियों को मय माल के गिरफतार किया गया।
जिनके विरूद्ध एन०डी०पी०एस० एक्ट के अन्र्तगत अभियोग पंजीकृत करते हुये जनपद बरेली से स्मैक स्पलाई करने वाले के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। उक्त गिरफतार अभिक्तगण के विरूद्ध अन्य थानों में भी एनडीपीएस एक्ट के अन्र्तगत अभियोग पंजीकृत है जिनकी जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
रहीश अहमद पत्र गुलाम हुसैन निवासी बडियां तिलियापुर थाना सीबी गंज बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 51 (पैडलर)
एजाज उर्फ आजाद पुत्र शकील निवासी ग्राम लादपुर खुर्द थाना लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
शहजाद पुत्र तासीन निवासी ग्राम लादपुर खुर्द थाना लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 35 वर्ष गिरफतारी हेतु शेष अभियुक्त
यासीन उर्फ छोटा नि० रूकमपुर बरेली उ०प्र०। मुख्य स्पलायर।
बरामदगी
317 ग्राम अवैध स्मैक (मॉर्फिन)
01 अदद मोटर साईकिल ।
पुलिस टीम
निरीक्षक नीरज चौधरी ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० देहरादून
उ०नि० सतेन्द्र सिंह नेगी ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० देहरादून
उ०नि० पुष्कर सिंह कोतवाली रूडकी हरिद्वार।
हेड कान्स० मनमोहन ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० देहरादून
हेड कान्स० नरेन्द्र पुरी ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० देहरादून
हेड कान्स० सुधीर केसला ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० देहरादून
कान्स० आमिर ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० देहरादून
कान्स० रामचन्द्र ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० देहरादून
कान्स० रंगमोहन कोतवाली रूडकी
कान्स० अनिल चौहान कोतवाली रूडकी