देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री मनोनित होने पर दी बधाई, महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले महाराष्ट्र सरकार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकारों से विकास हो रहा है. महाराष्ट्र में भी अनवरत विकास होगा. बता दें कि सीएम धामी आज मुंबई में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘महाराष्ट्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनी है वो सरकार विकास को आगे बढ़ाएगी. महाराष्ट्र में विकास आगे बढ़ेगा. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देवेन्द्र फडणवीस महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे. मैं उनको बधाई देता हूं’.

तीसरी बार सीएम बन रहे फडणवीस

बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव परिणाम आने के 13 दिन बाद आज नई सरकार बन रही है. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं NCP लीडर अजित पवार (Ajit Pawar) और शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, BJP के 19, NCP के 7 और शिवसेना के 5 नेता शपथ ले सकते हैं.

NEWS SOURCE Credit : lalluram