02 अभियुक्तों को देवपुरम नेहरूग्राम के पास गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया,

दिनांक 27-09-2024 को अपर तुनवाला देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा घर में नगदी एवं ज्वैलरी चोरी होने की शिकायत थाना रायपुर पर की। तत्काल मुकद्मा पंजीकृत कर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई एवं सटीक सूचना के आधार पर दिनांक 06-10-2024 को चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को देवपुरम नेहरूग्राम के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में चोरी की गई लगभग 02 लाख रू0 मूल्य से अधिक की ज्वैलरी व नगदी बरामद की गई।