आपदा से हुए नुकसान की देंगे जानकारी, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे CM पुष्कर सिंह धामी

देहरादून. प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर हैं. जहां वे गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार, आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी देंगे.

बता दें कि दिल्ली दौरे पर सीएम धामी और सांसद अनिल बलूनी की मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं ने दिल्ली उत्तराखंड सदन में मुलाकात की है. इस दौरान सीएम धामी ने आपदा एवं राहत कार्यों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की है.

बता दें कि हर साल उत्तराखंड को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ता है. कहीं लैंडस्लाइड तो कही बाढ़ की वजह से सरकारी संपत्ति को हानि पहुंचती है. इस आपदा से सरकार को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ता है. इस साल आई आपदा में धामी सरकार को अब तक 100 करोड़ से अधिक का घाटा झेलना पड़ा है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram