UP News: डेंगू लखनऊ में डरा रहा … 62 मरीज एक दिन में मिले….

लखनऊ–(भूमिक मेहरा) राजधानी लखनऊ में डेंगू अब डराने लगा है। सोमवार को आठ मरीज मिलने के बाद मंगलवार को रिकॉर्ड 62 मरीज मिले। इनमें से सबसे ज्यादा मरीज इंदिरानगर और आलमबाग क्षेत्र के हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, इंदिरानगर में 11, चिनहट में तीन, चंदरनगर में 10, सरोजनीनगर में पांच, रेडक्रास में दो, एनके रोड में पांच, अलीगंज में 11, सिल्वर जुबली में दो, बीकेटी में तीन, टूड़ियागंज में चार, ऐशबाग में तीन और अन्य स्थानों पर तीन मरीज मिले। इससे पहले इस सीजन एक दिन में डेंगू के 39 मरीज 28 सितंबर को मिले थे।