UP News: यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पुल के नीचे बदहवास हालात में मिली, पुलिस ने उसे बताया विक्षिप्त.. महिला के साथ हुआ था सामूहिक दुष्कर्म

आगरा–(भूमिक मेहरा) आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में अलीगढ़ हाईवे पर यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पुल के नीचे शनिवार की रात्रि बदहवास हालात में मिली महिला के साथ गैंगरेप हुआ था। पति का आरोप है कि पुलिस ने दबाव बनाकर वीडियो वायरल कराया था। बताया कि पत्नी के साथ 5-6 साल पूर्व भी दुष्कर्म हुआ था। जिसका मुकदमा थाना एत्माद्दाैला में दर्ज है। मामला कोर्ट में चल रहा है और आरोपी जेल में है। थाना पुलिस ने पीड़िता को विक्षिप्त बताकर मेडिकल नहीं कराया है और न ही केस दर्ज किया है। महिला के पति ने बताया कि रविवार की रात उसने पुलिस के दबाव में वीडियो बनाया था। वहीं, महिला ने ग्रामीणों को बताया था कि आरोपी उसे सड़क से जबरन खींचकर ले गये थे और बारी-बारी से दुष्कर्म किया और बाद में ऑटो से उतारकर फरार हो गये थे। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी डॉ स्वदेश कुमार (वीरू सुमन) का कहना था कि थाना खंदौली क्षेत्र के अन्तर्गत महिला के साथ हुई घटना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।