रुड़की : उत्तराखंड किसान मोर्चा द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया महापंचायत में किसानों के विभिन्न मुद्दों को उठाया गया इससे पूर्व हजारों ट्रैक्टरों के साथ रैली निकाली गई। महापंचायत को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। उत्तराखंड किसान मोर्चा द्वारा महापंचायत का आह्वान किया गया था।

आज जिले के विभिन्न गांवों से करीब एक हजार से अधिक ट्रैक्टरों में सवार होकर पहुंचे किसानों ने महापंचायत में भाग लिया। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने बताया कि आज किसान की स्थिति बेहद खराब है आपदा के दौरान किसानों की सारी फसले नष्ट हो चुकी है लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि जब फसलों की पैदावार नहीं होगी तो किसान अपने घर गृहस्थी को कैसे चलाएगा।
उन्होंने कहा कि कम से कम दस हजार रुपए बीघा के हिसाब से किसानों को फसलों का मुआवजा देना चाहिए इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ट्यूबवेल की बिजली मुफ्त होनी चाहिए इसके साथ ही किसानों के घर के बिजली बिल भी एक वर्ष के लिए माफ हों। उन्होंने 600 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से गन्ने के दाम घोषित किए जाने की मांग की।
इसके साथी इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया चल रहे 142 करोड़ का भुगतान तुरंत दिए जाने की मांग की। महापंचायत का संचालन प्रदेश सचिव समीर आलम और जिलाध्यक्ष महकार सिंह ने किया। इस अवसर पर आकिल हसन, दीपक पुंडीर, मुनेश त्यागी, महिपाल सिंह, बाबूराम, सोनी रोड, पप्पू भाटिया आदि लोग मौजूद रहे।