ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिसंबर के अंत में हुए भीषण रोड एक्सीडेंट के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने बताया था कि उन्होंने बैटिंग और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के अंत में भीषण रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। उसके बाद से पंत इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। गंभीर चोटों से ग्रसित पंत की मुंबई में घुटने की सर्जरी भी हुई थी। शुक्रवार को बीसीसीआई की तरफ से पंत की फिटनेस पर मेडिकल अपडेट भी जारी किया गया था। इसके अनुसार विकेटकीपर बल्लेबाज ने नेट्स में बैटिंग और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी है। लेकिन हाल ही में डीडीसीए के एक ऑफिशियल ने कहा था कि पंत वनडे वर्ल्ड कप के बाद फिट हो पाएंगे।
इसके अलावा अब दिल्ली कैपिटल्स के एक खिलाड़ी ने ही ऐसा बयान दिया है जो शायद पंत के फैंस को दुखी कर सकता है।
भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के पेसर और दिल्ली कैपिटल्स के साथ पिछले चार साल से मौजूद ईशांत शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है।
ईशांत ने अपनी आईपीएल IPL टीम के कप्तान ऋषभ पंत की वापसी को लेकर यह बयान दिया। भारतीय पेसर ने जहां साफतौर पर उनके वर्ल्ड कप तक नहीं फिट होने की बात कही। वहीं आईपीएल के अगले सीजन में भी उन्होंने पंत के खेलने पर संदेह जताया। आपको बता कें दि भारत में 5 अक्टूबर 2023 से वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है। टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपना अभियान शुरू करेगी।
ईशांत शर्मा के बयान ने ऋषभ पंत के फैंस की बढ़ाई टेंशन
बीसीसीआई द्वारा हाल ही में जारी किए गए मेडिकल अपडेट के बाद भारतीय क्रिकेट और ऋषभ पंत के फैंस के लिए गुड न्यूज आती दिख रही थी। लेकिन अब ईशांत के बयान ने उस अच्छी खबर की खुशी को मिटाकर टेंशन बढ़ा दी है। जियो सिनेमा पर कमेंट्री करते हुए ईशांत शर्मा ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि हम अगले आईपीएल में भी ऋषभ पंत को देख पाएंगे क्योंकि यह कोई छोटी चोट नहीं है। यह बहुत भयंकर एक्सीडेंट था। अभी उन्होंने सिर्फ बैटिंग और विकेटकीपिंग शुरू की है। अभी रनिंग, डाइविंग, टर्निंग काफी चीजों पर काम करना होगा। यह इतनी जल्दी एक विकेटकीपर और बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है।
इतना ही नहीं ईशांत ने उनके वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने पर सीधा बयान दिया। वह बोले कि, यह अच्छी बात है कि उनकी दूसरी सर्जरी नहीं हुई। अगर दूसरी सर्जरी होती तो वह और लंबे वक्त तक बाहर रहे सकते थे। अभी उनकी एक सर्जरी हुई है और वह ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं। मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप तो वह पक्का नहीं खेलेंगे। लेकिन आईपीएल तक भी अगर वह फिट हो गए तो शायद यह बहुत बड़ी बात होगी। उम्मीद है कि वह अगले आईपीएल तक फिट हो जाएं। गौरतलब है कि पंत ने आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान ही खेला था। उसके बाद वह इस हादसे का शिकार हुए और उन्होंने आईपीएल का पूरा सीजन मिस किया। अब वह एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट भी मिस कर सकते हैं।