अब निलाम नहीं होगा एक्टर का बंगला, बैंक ने वापिस लिया नोटिस: 56 करोड़ रुपए की देनदारी खड़ील: सनी देओल को मिली बड़ी राहत:

Gadar-2 की धमाकेदार सक्सेस के बाद अब सनी देओल को बैंक से मिले बंगले के निलामी के नोटिस पर बड़ी राहत मिली। दरअसल, अब सनी का मुंबई के जुहू में स्थित बंगला निलाम नहीं होगा। सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी को लेकर  बैंक ऑफ बड़ौदा ने ई-ऑक्शन का नोटिस वापस ले लिया है। इसकी वजह टेक्निकल बताई गई है।

बता दें कि इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए अभिनेता एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सनी देओल की संपत्ति को नीलामी के लिए रखा था। ऑनलाइन माध्यम से 25 अगस्त को यह नीलामी की जानी थी।

गुरदासपुर से सांसद बैंक से 55.99 करोड़ रुपये के ऋण व ब्याज और जुर्माने पर चूक का सामना कर रहे हैं। उन पर यह मामला दिसंबर 2022 से जारी है। बैंक की ओर से रविवार को जारी सार्वजनिक निविदा में कहा गया कि बैंक मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर स्थित सनी विला की संपत्ति कुर्क की है।

 नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपये और 5.14 करोड़ रुपये की बयाना राशि तय की गई है। नीलामी के लिए जारी नोटिस के अनुसार, सनी विला के अलावा 599.44 वर्ग मीटर की संपत्ति में सनी साउंड्स भी शामिल है, जो कि देओल परिवार के स्वामित्व में है। सनी साउंड्स कर्ज का कॉर्पोरेट गारंटर है। सनी के पिता एवं अभिनेता धर्मेंद्र ऋण के व्यक्तिगत गारंटर हैं। 

बैंक के प्रवक्ता से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई अन्य विवरण नहीं दिया। ‘अभिनेता ने कब व कितना ऋण लिया था’ और ‘ऋण के लिए उसके पास अन्य गारंटी क्या है क्योंकि संपत्ति का मूल्य बकाया से कम है’ आदि सवालों पर कोई जवाब नहीं मिला। निविदा नोटिस के अनुसार, 2002 के सरफीजी अधिनियम के प्रावधानों के तहत होने वाली नीलामी को रोकने के लिए अभिनेता के पास अब भी बैंक को बकाया चुकाने का विकल्प है। 
 

गदर-2 की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं सनी देओल
वहीं संपत्ति निलामी मामले में सनी देओल की टीम ने कहा कि वह जल्द इस मामले को सुलझा लेंगे। फिलहाल सनी गदर-2 की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं।

 गुरदासपुर से भाजपा के सांसद हैं सनी
बता दें कि सनी देओल 2019 से पंजाब की गुरदासपुर सीट से भाजपा के सांसद है। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस नेता सुनील झाकड़ को हराया था। इससे पहले इस सीट से अभिनेता विनोद खन्ना लंबे समय तक सांसद रहे।  

 70 से 80 करोड़ में बनी गदर-2  400 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार 
 जानकारी के लिए बता दें कि सनी की फिल्म गदर-2 BOX OFFICE पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है। शनिवार को फिल्म ने 31.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 9 दिन में फिल्म की कुल कमाई 336.20 करोड़ रुपए हो गई है। ये आंकड़ा 400 करोड़ के करीब पहुंच सकता है। तकरीबन 70 से 80 करोड़ में बनी यह फिल्म अब 400 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।
 

NEWS SOURCE : punjabkesari