Uttarakhand: भाजपा विधायक के भाई से कारतूस पकड़े जाने पर, कांग्रेस ने प्रशासन पर लगाए आरोप

अल्मोड़ा–(भूमिका मेहरा) उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया है कि पुलिस और प्रशासन भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी में पकड़े गए रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल व उनके ड्राइवर दिनेश चंद्र को बचाने का प्रयास कर रहा है। शनिवार को रानीखेत पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा शुक्रवार को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पर 7.65 एमएम के 40 कारतूसों की तस्करी में पकड़े गए रानीखेत विधायक के भाई सतीश नैनवाल को पुलिस व प्रशासन बचाने का प्रयास कर रहा है। कार्रवाई करने के बजाए उन्हें लाइसैंस दिखाने के लिए कहा जा रहा है। जो की समझ से परे है।