Uttarakhand News: मांडा में नवविवाहिता युवती अपने प्रेमी के साथ हुई फरार, सास ने पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

प्रयागराज–(भूमिक मेहरा) मंगलवार को थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने अपनी नव ब्याहता बहू के प्रेमी संग फरार होने की शिकायत मांडा पुलिस से की। पीड़िता सास ने मांडा थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे की शादी 21 अप्रैल 2024 को जिला भदोही थाना गोपीगंज की एक गांव की एक लड़की से हुई थी। विवाहिता 15 दिन तक ससुराल में रही और फिर मायके चली गई। बीते 18 सितंबर को मांडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने विवाहिता को मायके पहुंचा दिया और परिजनों के सामने विवाहिता को मोबाइल फोन देकर बताया कि उसके पति ने भेजा है। अगले दिन सेमराधनाथ धाम दर्शन कराने के बहाने से नवविवाहिता को लेकर भाग गया। विवाहिता अपने साथ आभूषण व 15 हजार नगदी लेकर भाग गई। पीड़िता सास ने मांडा पुलिस से बहू की तलाश करने की गुहार लगाई है। मामले में इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।