उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. 12 नवंबर की सुबह हुए इस हादसे के बाद आठ दिन बीत चुके हैं. लेकिन अब तक एक भी मजदूर को नहीं बचाया जा सका है. टनल में यूपी, ओडिशा समेत कई राज्यों के मजदूर फंसे हैं. अब इन राज्यों की सरकारें भी एक्टिव मोड़ पर हैं.
टनल में उत्तर प्रदेश के फसें लोगों की कुशल क्षेम पूछने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी भी पहुंचे हैं. जो इन लोगों से लगातार बात कर रहे हैं. अधिकारियों ने मजदूरों से कहा कि हिम्मत बनाए रखिए. पूरा देश आपके साथ है और आपके लिए दुआ कर रहा है. आप शेर हैं. आप परेशान न हों सरकार आपको जल्द बाहर निकालने के लिए पूरा प्रयास कर रही है.
नितिन गडकरी ने किया घटनास्थल का दौरा
अधिकारी के ये पूछने पर कि तबीयत कैसी है तो मजदूर ने कहा कि तबीयत ठीक है. अधिकारियों ने मजदूरों से कहा कि उन्हें बहुत जल्दी बचा लिया जाएगा. इस बीच रविवार (19 नवंबर) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.