बिना कोचिंग लिए दूसरे प्रयास में बनी IPS अधिकारी, अंशिका वर्मा की Success Story

बिना कोचिंग लिए दूसरे प्रयास में बनी IPS अधिकारी, अंशिका वर्मा की Success Story

प्रयागराज की रहने वाली अंशिका वर्मा ( Anshika Verma ) आज लाखों युवाओं की प्रेरणा बन गई है। बता दें, अंशिका वर्मा ने बिना कोचिंग के अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी ( UPSC) की कठिन परीक्षा पास कर ली और देशभर में 136वां रैंक हासिल कर के आईपीएस अधिकारी बनी है। अंशिका वर्मा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा नोएडा से पूरी की और इसके बाद नोएडा के गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से साल 2014-18 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस में बीटेक की डिग्री हासिल की है।

जानिए IPS अंशिका वर्मा की सफलता की कहानी

अंशिका वर्मा ने इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने का फैसला किया। बता दें, अंशिका ने पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा क्लियर नहीं कर पाईं, लेकिन दूसरे अटेप्ट में परीक्षा क्लियर करली थी। उन्होंने परीक्षा में 136 रैंक हासिल की थी।