इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने सोमवार 11 सितंबर को जिले के 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। बताया गया है कि जिलाधिकारी ने यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए उत्तराखण्ड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। राज्य के लगभग सभी जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में बीते दो तीन दिन से बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार रात से तो लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे जहां एक ओर तापमान में गिरावट देखने को मिली है वहीं दूसरी ओर यातायात व्यवस्था भी बाधित हो गई है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।