अब तक 40 लोगों का किया Rescue, भारतीय सेना और NDRF ने संभाला मोर्चा: Punjab Flood

Punjab: जिला प्रशासन की ओर से एन. डी.आर.एफ और भारतीय सेना की टीमों के सहयोग से सुबह से ही ब्यास नदी के मंड इलाके में फंसे लोगों को निकालने का काम सुबह से ही युद्धस्तर पर जारी है।टीम द्वारा सुबह 9 बजे तक 40 से अधिक लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल थी, को सुरक्षित गांव तलवंडी कूका में लाया जा चुका है। भारतीय सेना और एन.डी.आर.एफ. की टीमों द्वारा 8 मोटर किश्तियों के जरिए गांव तलवंडी कूका पहुंचाया जा रहा है।

डिप्टी कमिश्नर कैप्टन करनैल सिंह ने बताया कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और मंड क्षेत्र में लोगों को गांव के गुरुद्वारा साहिब और स्कूल में बनाए कैंप में पहुंचाया जा रहा है।

NEWS SOURCE : punjabkesari