UP News: स्कूली वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने खड्ड में गिरी, सभी बच्चे सुरक्षित निकाले गए

सीतापुर–(भूमिक मेहरा) सीतापुर जिले की मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के मिश्रित-सिधौली मार्ग पर शनिवार सुबह एक स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। इस दौरान बच्चे वैन में सवार थे। कल्ली चौकी इंचार्ज अरविंद शुक्ला ने बताया कि सामने से अचानक कोई गाड़ी आ जाने के कारण वैन खड्ड में उतर गई थी। बहरहाल किसी को कोई चोट नहीं आई है। जेसीबी से वेन को निकाला जा रहा है। यह वैन कल्ली चौराहे के आर. एस.वी. जी. पब्लिक स्कूल की है।