देहरादून : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने मूल वीडियो एडिट कर दुष्प्रचार और आचार सहिंता का उल्लंघन किया है। मूल वीडियो को एडिट कर गलत ढंग से दिखाया जा रहा है। BJP lodged FIR against AAP, accused of conspiring to tarnish the image of CM Dhami
प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी की छवि को धूमिल करने के षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए बीजेपी आईटी सेल ने बीते बुधवार को डालनवाला थाने में तहरीर दी। बीजेपी आईटी सेल के सह प्रभारी प्रवीण लेखवार ने तहरीर में आरोप लगाया कि सीएम धामी जी के कथित बयान को छेड़छाड़ कर चुनाव प्रभावित करने के लिए तैयार किया गया। BJP lodged FIR against AAP, accused of conspiring to tarnish the image of CM Dhami
धामी जी के दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक मूल वीडियो को आम आदमी पार्टी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर छेड़छाड़ कर प्रसारित किया जा रहा है। BJP lodged FIR against AAP, accused of conspiring to tarnish the image of CM Dhami
मूल वीडियो एडिट कर फैलाया जा रहा झूठ
प्रवीण लेखवार ने बताया कि मूल वीडियो को एडिट करके गतल तरीके से उसे चलाया जा रहा है और यह वीडियो आधा ही दिखाया जा रहा है। लेखवार ने पुलिस को पेन ड्राइव में मूल और एडिट किए गए वीडियो को पुलिस को सौंपा है और मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी अजय सिंह बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। BJP lodged FIR against AAP, accused of conspiring to tarnish the image of CM Dhami