रूडकी (काशिफ़ सुल्तान) : भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और अब मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत का टिकट काट कर उनके नाम इक रिकॉर्ड लिख दिया है . खास बात ये है की तीरथ सिंह के कार्यकाल चाहे वो विधायक के रूप में रहा हो या फिर मौजूदा सांसद के रूप में किसी को कोई शिकायत नहीं रही है फिर भी कारण ही तीरथ सिंह रावत का नाम लोकसभा टिकट की लिस्ट से काट दिया गया है. BJP made a record by cutting the ticket of former Chief Minister
पार्टी विद डिफरेंस का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीती भी कमाल की है और अपनी इसी कमाल की रणनीती का परिचय दिया है सीधे सपाट राजनेता तीरथ सिंह रावत का टिकट काट कर और अब इस बार टिकट कटने से तीरथ सिंह रावत के नाम टिकट कटने का रिकॉर्ड भी बन गया है 2017 में जब तीरथ सिंह रावत चोबटटाखाल से विधायक थे तब भी उनका टिकट अकारण ही काटा गया था. BJP made a record by cutting the ticket of former Chief Minister
और अब पौड़ी से मोजुदा सांसद रहते हुए भी उनका टिकट भाजपा ने काट दिया है . खास बात ये है की विधायक रहते हुए भी उनका कार्य अच्छा था और अब सांसद रहते हुए भी किसी को उनसे कोई शिकायत नहीं थी लेकिन पार्टी ने फिर भी उनका टिकट काट दिया है. उत्तराखंड राज्य बन जाने के बाद से ऐसा बहुत कम हुआ है की भाजपा ने सिटिंग विधायक या सांसदों के टिकट काटे हों. BJP made a record by cutting the ticket of former Chief Minister
और जिन विधायक या सांसदों के टिकट काटे उनको लेकर आश्चर्य भी होता है और जनता के बीच इसकी चर्चा भी खूब होती है. तीरथ सिंह रावत के नाम तो अब रिकॉर्ड ही बन गया है और इसकी चर्चा लम्बे समय तक जनता करती रहेगी . BJP made a record by cutting the ticket of former Chief Minister