हादसा : आसमान से ‘लेजर अटैक’, समुद्र किनारे टहलते लोगों पर गिरी बिजली

आसमान से 'लेजर अटैक', समुद्र किनारे टहलते लोगों पर गिरी बिजली

मेक्सिको : सोशल मीडिया पर अक्सर आकाशीय बिजली गिरने के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो तो इतने भयावह होते हैं जिन्हें देखकर रूह कांप जाती है। इन दिनों आकाशीय बिजली गिरने का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें समुद्र किनारे टहलते लोगों पर बिजली गिरते हुए दिख रही है।

इस भयावह हादसे में 2 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। आसमान से उन लोगों पर ऐसे बिजली गिरती है कि जैसे मानो ‘लेजर अटैक’ हुआ हो। वहीं बिजली की चपेट में आए लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिलता है।

बता दें सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’पर अज़ुसेना उरेस्टी नाम की एक महिला ने इस घटना का वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि समुद्र तट पर कैसे उन लोगों के ऊपर बिजली गिरती है। अजुसेना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मिचोआकेन में एक समुद्र तट पर बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।’

बता दें मिचोआकेन एक मेक्सिकन स्टेट है। इससे साफ होता है कि यह वीडियो मेक्सिको का है। 20 सितंबर को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। हालांकि आकाशीय बिजली गिरने का ये वीडियो काफी विचलित करने वाला है।

वेबसाइट marco.com के मुताबिक, मिचोआकेन में समुद्र तट पर दो लोगों पर बिजली तब गिरी जब वे वहां घूम रहे थे। बिजली गिरने के दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोग जान बचा कर भागते हुए दिखे.।दुर्भाग्यवश, दो लोग बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो जाती है।