हल्द्वानी : बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने 18 नामजद समेत पांच हजार उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनास्थल और आसपास के इलाके से पांच शव बरामद कर लिए गए हैं। Case registered against 5000 in Haldwani violence!
एक व्यक्ति की मौत बरेली ले जाते समय हो गई, हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बल और भारी संख्या में वाहनों के साथ फोर्स ने बनभूलपुरा इलाके में फ्लैग मार्च किया। Case registered against 5000 in Haldwani violence!
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हल्द्वानी पहुंचे और घायल पुलिस, निगम के कर्मचारियों के साथ ही घायल पत्रकारों से भी मुलाकात की। उन्होंने हल्द्वानी हिंसा को सुनियोजित तरीके से की गई गहरी साजिश करार दिया। नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। Case registered against 5000 in Haldwani violence!
बृहस्पतिवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हुई भारी हिंसा के बाद शुक्रवार को शहर शांत रहा। कर्फ्यू का संबंधित क्षेत्र में सख्ती से पालन कराया गया जबकि शेष शहर में वाहनों की आवाजाही होती रही और दुकानें बंद रहीं। Case registered against 5000 in Haldwani violence!
हल्द्वानी में हिंसा के बाद अलर्ट पर UP
हल्द्वानी में हिंसा के बाद यूपी के सभी जिले हाई अलर्ट पर हैं. बरेली में मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन के ऐलान के बाद शनिवार को भी शहर में तनाव कायम हैं. हालांकि, मौलाना तौकीर रजा ने हल्द्वानी हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि बरेली को हल्द्वानी नहीं बनने देंगे. इन सभी स्थितियों को देखते हुए यूपी के सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है. इसके अलावा उत्तराखंड से जो भी वाहन प्रदेश में आ रहे हैं, उनको चेकिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं. Case registered against 5000 in Haldwani violence!
इलाके को 5 सुपर जोन में बांटा गया
हल्द्वानी में हिंसा के बाद भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. बनभूलपुरा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. पूरे इलाके को 5 सुपर जोन में बांटा गया है, जहां पर 7 मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं. पुलिस ने उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं. गुरुवार को हल्द्वानी में बवाल तब शुरू हो गया जब प्रशासन की टीम एक अवैध मदरसे को हटाने पहुंची थी. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस को निशाना बनाया और पथराव किया. Case registered against 5000 in Haldwani violence!
हल्द्वानी में 10 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की तैनात की गई है. बनभूलपुरा इलाके में करीब 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. पुलिस अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें. कोई अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना दें, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. Case registered against 5000 in Haldwani violence!