चमोली : उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफों का भूचाल खत्म ही नहीं हो रहा है। लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर पार्टी अपने प्रत्याशियों का एलान कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी से नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला लगातार जारी है। कांग्रेस पार्टी से बीते तीन दिनों में अब तक कई बड़े नेताओं ने अपना इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस नेता लगातार एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। MLA Rajendra Bhandari joins BJP
रविवार, 17 मार्च को कांग्रेस पार्टी को अब तक, 2 नए झटके लग चुके हैं। राज्य के टिहरी गढ़वाल सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता धन सिंह नेगी ने अपना इस्तीफा दे दिया है, इसके साथ ही चमोली रीजन के कद्दावर नेता माने जाने वाले विधायक राजेंद्र भंडारी का भी विकेट गिराने में बीजेपी कामयाब हो गयी है। राजेंद्र भंडारी कांग्रेस को इस्तीफा देकर आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। MLA Rajendra Bhandari joins BJP
थम नहीं रहा कांग्रेस में इस्तीफों का भूचाल
रविवार को कांग्रेस को दो नए झटके लगे। टिहरी से वरिष्ठ नेता धन सिंह नेगी ने पार्टी छोड़ दी और इसके तुरंत बाद कद्दावर नेता विधायक राजेंद्र भंडारी ने भी कांग्रेस छोड़ दी है। MLA Rajendra Bhandari joins BJP
तीन दिन में कई बड़े नेताओं के इस्तीफे से पार्टी में भूचाल आया हुआ है। शुक्रवार से शुरू करें, तो गंगोत्री के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण, पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद, हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी, धन सिंह नेगी और राजेंद्र भंडारी जैसे बड़े और फेस वैल्यू वाले नेता कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे चुके हैं। MLA Rajendra Bhandari joins BJP