Faridabad : खजानी एजूकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित खजानी गल्र्स पब्लिक स्कूल, डबुआ पाली रोड़ 17 नंबर चुंगी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर खजानी एजूकेशन सोसाइटी के डायरेक्टर संजय चौधरी,प्रिंसीपल अमनदीप कौर मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर नन्हें मुन्हें बच्चों ने फेस पर तिरंगा बनाकर और हाथों में तिरंगा लेकर जय हिन्द,वन्दे मातरम और भारत माता की जयकारों से अपने अंदर मौजूद राष्ट्रप्रेम को उजागर किया। बच्चों ने सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा गाकर पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर कविताएं और गीत प्रस्तुूत किए।
इस अवसर पर खजानी एजुकेशन सोसाइटी के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता हर मनुष्य का जन्मसिद्व अधिकार है। तुलसीदास जी ने कहा है कि पराधीन सपनेहुं सुखनाही अर्थात पराधीनता में तो स्वप्न में भी सुख नहीं है। प्रिंसीपल अमनदीप कौर ने कहा कि इस आजादी को हमें संभालकर रखना है और देश की आन बान और शान के लिए हम सभी को मिलकर रहना है ताकि देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया जा सके।