भारत आने वाले दिनों में बनेगा दुनिया की नंबर 1 की एकॉनोमी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री/Education Minister धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम आने वाले दिनों में दुनिया में 5 से नंबर 3 और फिर नंबर 1 की इकॉनमी/Economy।

हमारा इकॉनमी मॉडल इसी नॉलेज इको सिस्टम से डिवेलप होकर आएगा, आईआईटी/IIT और अन्य इंस्टिट्यूशन का बाहर जाना इसी की शुरुआत है।

विदेश में इंडियन एजुकेशन सिस्टम की ब्रांड वैल्यू क्या है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि आईआईटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट को भविष्य में ग्लोबल लेवल की कंपनियों का सीईओ/CEO माना जाता है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक किस्सा शेयर करते हुए यह बात कही, उनका कहना है कि भारत को नंबर 1 इकॉनमी बनने के लिए नॉलेज एजुकेशन सिस्टम की शुरुआत कर दी है।

आईआईटी मद्रास और आईआईटी दिल्ली समेत अन्य इंडियन इंस्टिट्यूट का बाहर जाना है इसका पहला कदम है।