Uttarakhand : CM धामी ने रचा इतिहास, UCC बिल विधानसभा में पेश, लगे ‘जय श्री राम’ के नारे

Uttarakhand : CM धामी ने रचा इतिहास, UCC बिल विधानसभा में पेश, लगे ‘जय श्री राम’ के नारे

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इतिहास रच दिया है। उत्तराखंड विधानसभा में UCC का बिल पेश कर दिया गया है। इसके साथ ही विधानसभा की कार्रवाई दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। CM Dhami created history, UCC bill introduced in the Assembly

सीएम ने सदन के सामने रखा UCC बिल

मंगलवार को सदन की कार्रवाई अपने नियत समय ग्यारह बजे शुरु हुई। इस दौरान समूची धामी कैबिनेट और बीजेपी के लगभग सभी विधायक और विपक्ष के भी विधायक मौजूद थे। सदन पूरी तरह से भरा हुआ था। राज्य के बड़े अधिकारी भी सदन में अधिकारियों की दीर्घा में बैठे हुए दिखे। CM Dhami created history, UCC bill introduced in the Assembly

सीएम ने प्रस्ताव रखा, लगे ‘जय श्री राम के नारे’

शुरुआती कार्रवाई के बाद तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे के आसपास सीएम धामी सदन में खड़े हुए। उन्होंने एक लाइन का प्रस्ताव सदन में पढ़ा। सीएम ने सदन के सामने समान नागरिक संहिता कानून का प्रस्ताव पेश किया। इसके तुरंत बाद बीजेपी विधायकों ने सदन में ही ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने शुरु कर दिए। हालांकि इसके तुरंत बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। CM Dhami created history, UCC bill introduced in the Assembly

शुरु में विपक्ष ने उठाए सवाल

हालांकि सदन की कार्रवाई शुरु होने के बाद ही विपक्ष ने यूसीसी का मसौदा पहले से पढ़ने के लिेए उपलब्ध न कराने और इसके बिना ही सदन में लाने पर सवाल उठाया। आपको बता दें कि विपक्ष ने सोमवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में भी इसे लेकर विपक्ष बिफर गया था। विपक्ष ने इस संबंध में राज्यपाल से शिकायत भी सौंपी है। CM Dhami created history, UCC bill introduced in the Assembly