शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग में छप्पर फाड़ कमाई होने वाली है।
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसमें सिर्फ 2 दिन बचे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग में अलग ही तरह का क्रेज देखा जा रहा है। ऐसे में पूरे के पूरे थिएयर्स बुक हो रहे हैं। दिल्ली हो या मुंबई या कोई और शहर हर जगह शाहरुख खान के फैंस की लाइन लगी हुई है ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म को देखने के लिए उनके फैंस में एक तरह का पागलपन छाया हुआ है। चलिए जानते हैं अभी तक के आंकड़े फिल्म की एडवांस बुकिंग कितनी हुई और पहले दिन फिल्म कैसे कलेक्शन करती है।
दिल्ली के साथ मुंबई में भी धांसू हो रही एडवांस बुकिंग (Delhi And Mumbai Jawan Booking)
एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म का सबसे तगड़ा क्रेज दिल्ली एनसीआर में देखा जा रहा है वहीं मुंबई भी इस मामले में पीछे नहीं है वहां भी किंग खान के जबरा फैंन बैठे हुए है। दिल्ली में फिल्म के लिए ऑक्यूपेंसी रेट 22% है वहीं मुंबई में फिल्म को 18% ऑक्यूपेंसी मिल रही है। एडवांस बुकिंग के हिसाब से देखें तो ‘जवान’ रिलीज से पहले ही दिल्ली से लगभग ढाई करोड़ रुपए और मुंबई से डेढ़ करोड़ रुपए आराम से कमा चुकी है। बाकी जगहों और शहरों से भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
2D और IMAX शोज पर सबसे ज्यादा जोर (Shah Rukh Khan Jawan Advance Booking)
7 सितंबर को शाहरुख खान की ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी। ऐसे में यह भी जानना चाहिए कि किस भाषा से ‘जवान’ को सबसे तगड़ी कमाई होने वाली है। Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग के हिसाब से देखें तो फिल्म के हिंदी वर्जन के 5 लाख 29 हजार से ज्यादा टिकट 2D शोज के लिए और 11 हजार से ज्यादा शोज IMAX वर्जन के लिए अभी तक बिक चुके हैं। तमिल और तेलुगू वर्जन के लगभग 19 हजार और 16 हजार टिकट अभी तक बिक चुके हैं।
पहले दिन कितनी कमाई करेगी जवान?
जवान की कमाई के पूरे गणित को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ‘जवान’ रिलीज वाले दिन 16 करोड़ 93 लाख रुपए की कमाई कर सकती है। हालांकि अभी फिल्म की रिलीज में वक्त बाकी है और जाहिर तौर पर यह आंकड़ा अभी और बेहतर होगा। बता दें कि यह आंकड़ा सिर्फ एडवांस बुकिंग के आधार पर है। फिल्म का रियल फुटफॉल इससे काफी ऊपर होने की संभावना ट्रेड एनालिसिस जता रहे हैं।