उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 959 विद्यार्थी असफ़ल, सफल होने के लिए एक और मौका

अल्मोडा- (निशिका रौतेला)उत्तराखंड बोर्ड के विद्यार्थी हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में फेल हुए है, उनको मिलेगा एक और मौका।

जिले में कुल 6788 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनसे 467 विद्यार्थी असफ़ल रहे, वही दूसरी तरफ इंटर में देखा जाये तो विद्यार्थियों की संख्या 495 असफ़ल रही।

अब विद्यार्थियों के पास एक और मौका है, अपनी असफ़लता को सफलता में बदलने का और इंटर में पास होने का, विद्यार्थी पेपर देकर आगे और अच्छा कर सकते हैं।

शिक्षा विभाग का कहना है कि जो विद्यार्थी हाई स्कूल में दो और इंटर में कोई एक विषय में फेल है तो वो फिर परीक्षा दे सकता है।