खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच चल रहे राजनयिक तनाव के बीच एक और बड़ा घटनाक्रम सुर्खियों में आया है। 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दिए गए निज्जर के एक दोस्त ने बड़ा खुलासा किया गया है। दोस्त ने दावा किया कि मारे गए नेता को उनकी हत्या से पहले ट्रैक किया जा रहा था। सीटीवी ने ब्रिटिश कोलंबिया गुरुद्वारा परिषद के प्रवक्ता मोनिंदर सिंह के हवाले से कहा, “अपनी डेथ से कुछ हफ्ते पहले, निज्जर ने घर आकर कहा था कि उनके वाहन के निचले पहिए पर एक ट्रैकिंग डिवाइस है।
यह बात निज्जर को तब पता चली जब कार में कुछ खराबी हुयी तो वह उसे मैकेनिक के पास ले गए। वहां जब पर कार को उठाया गया तो उन्हें एक डिवाइस मिली थी। मोनिंदर सिंह ने उस दिन को भी याद किया जब निज्जर की गुरु नानक सिख गुरुद्वारे की पार्किंग में हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि सबसे पहली कॉल मुझे उस व्यक्ति ने की थी जिसने दरवाजा खोला और निज्जर को अंदर देखा। उसने मुझे तुरंत वहां पहुंचने के लिए कहा।
वहीं भारत व कनाडा के बढ़ते तनाव के बीच कनाडा के उप सेना प्रमुख मेजर जनरल पीटर स्कॉट ने कहा, खालिस्तानी आतंकवादी को लेकर भारत पर पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोप का सैन्य संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि इलाके के वीडियो फुटेज में संदिग्ध कार कैद हुई है जो पार्किंग स्थल से हरदीप सिंह निज्जर का पीछा कर रही थी। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पूरे प्लान से की गयी थी।