देहरादून : सीएम धामी ने लांच किया रोजगार प्रयाग पोर्टल और युवा उत्तराखंड एप, बांटे नियुक्ति पत्र

देहरादून : सीएम धामी ने लांच किया रोजगार प्रयाग पोर्टल और युवा उत्तराखंड एप, बांटे नियुक्ति पत्र

देहरादून : मुख्यमंत्री ने सोमवार को उत्तराखंड युवा महोत्सव का शुभरम्भ करते हुए कहा कि युवाओं के हित के लिए सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इस दौरान युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया गया।

परेड़ मैदान में कौशल विकास एवं सेवा योजन विभाग की ओर से आयोजित युवा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में आईआईटी रुड़की, माइक्रोसॉफ्ट के बीच एमओयू किया गया। युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने रोजगार प्रयाग पोर्टल को भी लॉन्च किया। इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं को ना सिर्फ रोजगार की जानकारी मिलेगी बल्कि इसी पोर्टल में विभिन्न विभागों में आउट सोर्स के जरिये खाली पड़े पदों की जानकारी मिल सकेगी। कार्यक्रम में ने युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से आयोजित प्रदर्शनी स्टॉल का निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। इसी के तहत उत्तराखंड युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है। सरकार की ओर से युवाओं के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना था। यह पोर्टल आने वाले दिनों में रोजगार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को रोजगार ,स्वरोजगार से जोड़ कर स्वालंबन की ओर ले जाना है। युवाओं को रोजगार मांगने वाले नहीं रोजगार देने वाले बनना है। युवा ही भारत के शक्ति है। प्रधानमंत्री एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना देखा है और इस सपने को ल युवा ही पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि नये भारत का निर्माण हो रहा है। इसका नींव युवा ही है। युवाओं को आगे लाने का सरकार हर बेहतर से बेहतर कार्य कर रही है। युवाओं के हित से सरकार समझौता नहीं करेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए कठोर नकल विरोधी कानून को लाया गया है।

उन्होंने कहा कि माता-पिता संघर्षों से अपने बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं, लेकिन बेखौफ नकल माफिया उनके भविष्य से धोखाधड़ी करने का काम करते थे। सरकार देश के सबसे सख्त नकल कानून के लिए अध्यादेश लाई। उसका परिणाम 80 से अधिक नकल माफिया आज जेल के सलाखों में है। उन्होंने कहा कि साढ़े पांच लाख से अधिक युवा छात्र अलग अलग परीक्षा में शामिल हुए हैं। अब हर होनहार छात्रों को मौका मिल रहा है। यह पारदर्शी परीक्षा का असर है। सरकारी अलग अलग विभागों में पिछले 15 दिनों में एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। राज्य में नई खेल नीति के अलावा सरकारी नौकरी में खेल कोटा को लाया गया है। सरकार संकल्पित होकर युवाओं के चहुंमुखी विकास के लिए काम कर रही है है।

प्रधानमंत्री ने बाबा केदार की नगरी से कहा था कि 21वीं सदी का उत्तराखंड अग्रणी राज्यों में शुमार होगा। उत्तराखंड को देश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे। जीवन में अनुशासन को बनाएं रखिए। इसको व्यर्थ नहीं संभालने की जरूरत है। लक्ष्य बनाकर सफल जीवन के लिए काम करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 35 छात्र छात्राओं को जापान की कंपनी ने सेलेक्शन किया है। यह हर्ष का विषय है। हमारे छात्र विश्व के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभागियों से नाम रौशन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप जिस क्षेत्र में जाएं वहां मुकाम हासिल करें।

इस मौके पर विभागीय मंत्री सौरव बहुगुणा, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।