नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम अन्तरराष्ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्मेलन केंद्र परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया. सरकार ने जनवरी, 2017 में प्रगति मैदान के पुनर्विकास के आईटीपीओ के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए राष्ट्रीय राजधानी में विश्वस्तरीय आईईसीसी स्थापित करने पर सहमति जताई थी. सरकार ने इसका नाम भारत मंडपम रखा है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत मंडपम आह्वान है भारत के सामर्थ्य का, भारत की नई ऊर्जा का. यह भारत की भव्यता और इसकी इच्छाशक्ति का दर्शन है.’ उन्होंने कहा, “आज जब हम आज़ादी के 75 वर्ष होने पर ‘अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं, कुछ हफ्तों बाद यहां जी20 से जुड़े आयोजन होंगे. दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां उपस्थित होंगे. भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद इस ‘भारत मंडपम’ से पूरी दुनिया देखेगी.”