हरियाणा : हरियाणा में हिंसा के बाद तनाव लगातार बाधा हुआ है जहाँ 4 की लोगों की मौत हो चुकी है, नूंह में 2 दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया है, पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात कर दी गयी है, 5 जिलों में धारा 144 लागू व इंटरनेट बंद है
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद तनाव बना हुआ है। नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। अब यह हिंसा नूंह(मेवात) के बाद गुरुग्राम तक फैल गई है। जिसे देखते हुए इन दो जिलों के अलावा एहतियातन रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इंटरनेट बंद कर दिया है। नूंह, फरीदाबाद और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।
दो पक्षों में विवाद और पत्थरबाजी के बाद उपजा तनाव. इस तनाव की शुरुआत मेवात के नूंह इलाके से हुई. जहां हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ. टकराव के बाद पत्थरबाजी की खबरें आईं और देखते ही देखते पचासों गाड़ियां आग के हवाले कर दी गईं. इस हिंसा में दो होम गार्डस की मौत तक हो गई और 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
शुरुआत में तो मेवात का पुलिस बल तक हिंसा पर काबू पाने के लिए कम पड़ गया. ऐसे में हिंसा प्रभावित क्षेत्र में गुरुग्राम से मेवात फोर्स भेजा गया. तो इस बीच हमलावरों ने मेवात से गुरुग्राम जा रहीं पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव कर दिया. इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए तो वहीं होमगार्ड नीरज (थाना खेड़की दौला) व होमगार्ड गुरसेवक (थाना खेड़की दौला) की मौत हो गई. अन्य सभी घायल पुलिसकर्मियों का मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बताते चलें कि हरियाणा का मेवात-नूंह इलाका गो-तस्करी के विवाद में पहले से बेहद संवेदनशील रहा है. ये इलाका देश की राजधानी से सिर्फ डेढ़ घंटे की दूरी पर है. मेवात जैसे इलाके में धार्मिक यात्रा पर पथराव हुआ. मंदिर को घेरकर हमले का दावा किया गया. दावा किया गया कि सैकड़ों लोग मंदिर में फंस गए. जिन्हें बाद में रेस्क्यू तक किया गया.
हिंदू संगठनों की तरफ से तय था कि ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी. तय प्लान के मुताबिक मेवात में शिव मंदिर के सामने से बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी, तभी यात्रा पर पथराव हो गया. इस बृजमंडल यात्रा में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे. मोनू मानेसर ने पहले ही वीडियो शेयर कर यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की थी. मोनू मानेसर की अपील से नाराज नूह के स्थानीय लोगों ने जमकर आज बवाल काटा और तभी यह पथराव हुआ.
