ऋषिकेश : चारधाम यात्रा के लिए स्थगित किए गए ऑफलाइन पंजीकरण 1 जून से सुचारु रूप से खोल दिए गए हैं। जिसमें हर दिन 1500 यात्रियों का कोटा तय किया गया है। ट्रांजिट कैंप और आईएसबीटी में पंजीकरण आज 2 जून को भी जारी है। आज दोपहर से पहले ही 1,500 श्रद्धालुओं का पंजीकरण स्लॉट पूरा हो गया। एक तरफ यात्री हरिद्वार-ऋषिकेश में डेरा डाले बैठे हैं, वहीं चार धाम में इस समय यात्रियों की आवाजाही काफी कम है। Only 1500 registrations in 1 day
1,500 श्रद्धालुओं का पंजीकरण स्लॉट पूरा होने से नाराज बाकी तीर्थयात्रियों ने इसके विरोध में चारधाम यात्रा प्रशासन के ओएसडी नरेंद्र सिंह क्वीरियाल के ऑफिस के बाहर हाथ में टोकन लेकर प्रदर्शन किया। करीब आधे घंटे तक तीर्थयात्रियों का विरोध प्रर्दशन जारी रहा तो, उन्हें शांत करने के लिए यह फैसला लिया गया कि जिन यात्रियों के पास 1 जून का टोकन है वह अपने आधार कार्ड और टोकन की फोटो कॉपी विवरण पत्र सहित पंजीकरण कार्यालय में जमा करेंगे, उसके बाद ही उन यात्रियों का अस्थाई पंजीकरण किया जाएगा। इसके बाद यात्रियों ने ओएसडी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किसी तरह बंद किया। Only 1500 registrations in 1 day
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 लाख के पार, फिर भी फर्जी पंजीकरण ?
इस बार चारधाम यात्रा में आनलाइन पंजीकरण को अनिवार्य किया गया है और इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब तक 20-25 लाख के पार हैं। फिर भी कई पंजीकरण पुलिस की जांच में फर्जी पाए गए। अब तक ऋषिकेश विकास नगर तथा हरिद्वार में कई मुकदमे दर्ज भी हो चुके हैं। कई ट्रेवल एजेंट की गिरफ्तारी भी की गई है। फर्जी पंजीकरण के मामलों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने एसआइटी का गठन किया है। यात्रियों ने कहा कि अगर रजिस्ट्रेशन 50 लाख पार हैं तब भी पुलिस यात्रियों की भीड़ को रजिस्ट्रेशन के नाम पर रोक रही है तो 2 माह तक की यात्रा के लिए हुए ये पंजीकरण कब के हैं। Only 1500 registrations in 1 day
ऋषिकेश-हरिद्वार में जाम, चार धाम में आवाजाही कम
जिन तीर्थयात्रियों को टोकन नहीं मिले हैं उन्होंने नाराज होकर आईएसबीटी के एंट्री गेट पर जाम लगा दिया। पुलिस कर्मियों ने यात्रियों को बहुत समझाया पर तीर्थयात्री मानने को तैयार नहीं हुए। इन तीर्थयात्रियों का आरोप है कि वे लोग पिछले चार दिनों से ऋषिकेश में हैं। कल भी उन्हें टोकन नहीं मिला था और आज भी उन्हें टोकन नहीं मिल पाया है। जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने कहा कि अगर रजिस्ट्रेशन 50 लाख पार हैं तब भी पुलिस यात्रियों की भीड़ को रजिस्ट्रेशन के नाम पर रोक रही है तो 2 माह तक की यात्रा के लिए हुए ये पंजीकरण आखिर किस माह के हैं। नाराज होकर यात्रियों ने आईएसबीटी के एंट्री गेट पर जाम लगा दिया। पुलिस कर्मियों ने यात्रियों को बहुत समझाया पर तीर्थयात्री मानने को तैयार नहीं हुए। कुछ यात्रियों को छोड़ने के बाद यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। Only 1500 registrations in 1 day