शाहजहांपुर–(भूमिक मेहरा) शाहजहांपुर के एक नर्सिंग कॉलेज में टाइल्स का काम करा रहे ठेकेदार ने तमंचा दिखाकर छात्रा से छेड़खानी की। छात्रा ने आरोपी के पास तमंचा होने के बावजूद हिम्मत दिखाई और उसके हाथ में काट लिया। छात्रा के शोर मचाने पर पहुंचे स्टाफ के लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। चौक कोतवाली क्षेत्र के एक नर्सिंग कॉलेज में टाइल्स का काम करने वाला कांट क्षेत्र के गांव सैंजना निवासी सुरेश मरम्मत का कार्य करा रहा था। उसके साथ उसका साथी अनमोल भी मौजूद था। छात्रा सोमवार को दिन में करीब 11:30 बजे बाथरूम में गई। तभी पीछे से सुरेश तमंचा लेकर घुस गया। उसने छात्रा का मुंह बंद करके उस पर तमंचा तान दिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा।
छात्रा ने दांतों से काटा, तब आरोपी ने छोड़ा
विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भी छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी और आरोपी के हाथ में दांतों से काट लिया। तब आरोपी ने छात्रा को छोड़ दिया। छात्रा के शोर मचाने पर छात्राएं
और कॉलेज स्टाफ पहुंच गया। आरोपी को पकड़ लिया। उसका साथी अनमोल मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।
सीसीटीवी कैमरा खराब मिला
घटना के बाद मौके पर एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी सौम्या पांडेय पहुंचीं। जांच पड़ताल की। जिस स्थान पर आरोपी अपने साथी के साथ काम कर रहा था, वहां पर लगा सीसीटीवी कैमरा जांच में खराब पाया गया। इस मामले में पुलिस ने संबंधित कॉलेज प्रबंधन से जवाब मांगा है।
एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।