UP News: ब्लास्ट से गिरा घर, सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू…

हमीरपुर–(भूमिक मेहरा) हमीरपुर जिले में कुरारा थाना क्षेत्र के रिठारी गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग जाने से विस्फोट हो गया। घटना में घर गिर गया और गेहूं व नकदी जलकर राख हो गई। घटना में लोग बाल-बाल बच गए हैं। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया है। बृहस्पतिवार सुबह आरती घर में खाना बना रही थी। सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लग गई, जिससे वह घर से बाहर निकल गई। थोड़ी देर बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। आरती ने बताया कि उज्जवला योजना के तहत उसे सिलेंडर मिला था। जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला का कहना है कि घटना की जांच कराई जाएगी।