UP News: हवाई पट्टी के कर्मचारी को कलक्ट्रेट के तीन कर्मचारियों ने पीटा…

मेरठ–(भूमिक मेहरा) कलक्ट्रेट के तीन कर्मचारियों ने परतापुर हवाई पट्टी के कर्मचारी अनिल कुमार से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की। पीड़ित कर्मचारी कलक्ट्रेट में अटैच है और एक आईएएस अधिकारी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी तीनों कर्मचारियों नायब नाजिर गौरव पाठक, एसीएम सिविल लाइन के पेशकार ईशांत और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उदयभान सिंह का तबादला कर जांच बैठा दी है। मामले की जांच एडीएम प्रशासन को दी गई है। मूलरूप से हरियाणा की मधु कालोनी चिट्टा मंदिर रोड यमुनानगर जगाधरी निवासी अनिल कुमार परतापुर हवाई पट्टी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। कलक्ट्रेट नजारत अनुभाग में कार्यरत नायब नाजिर गौरव पाठक ने करीब 15 दिन पूर्व अनिल कुमार से वेतन बनाने को लेकर गालीगलौज की थी, जिसकी शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट को दी थी। इसी कारण रंजिश रखते हुए 13 सितंबर को अनिल कुमार से नायब नाजिर गौरव पाठक, पेशकार ईशांत और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उदयभान सिंह ने गालीगलौज कर जाति सूचक शब्द कहते हुए मारपीट कर दी। शोर सुनकर कनिष्ठ लिपिक रंजन सिंह व मनोज कुमार ने उन्हें बचाया। 14 सितंबर को पीड़ित ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। जिसके बाद गौरव पाठक, निशांत व उदयभान पर डीएम दीपक मीणा ने जांच बैठा दी। जांच एडीएम प्रशासन को दी गई है। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि तीनों कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है। इशांत और उदयभान तहसील सरधना और गौरव पाठक को मवाना तहसील भेजा गया है। वहीं ईशांत और गौरव पाठक कलक्ट्रेट मिनस्टि्रीयल कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी बताए जा रहे हैं।